शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद वह सामान्य महसूस कर रहे हैं। वह आधा घंटा वैक्सीनेशन सेंटर पर मेडिकल टीम के ऑब्जर्वेशन में रहने के बाद वेक्सिनेशन सेंटर से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन का काम बेहतर ढंग से चल रहा है। हेल्थ वर्कर के बाद अब फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा रहा है। सभी लोग उत्साह और जिम्मेदारी के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं। कलेक्टर जैन ने ट्रामा सेंटर के सी ब्लॉक में टीका लगवाया।