बेखौफ बदमाशों ने डिलीवरी बॉय से तमंचे की नोक पर छीने 3 हजार

2021-03-13 5

प्रतापगढ़- बाइक सवार बदमाशों ने डिलीवरी बॉय से तमंचा सटाकर 3 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। विरोध पर असलहे के बट से मारकर युवक को घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। आपको बता दें पट्टी कस्बे में डेल्ही बेरी कंपनी के माल की सप्लाई करने वाला युवक शिव शंकर मौर्या पुत्र श्रवण मौर्या निवासी उदईशाहपुर थाना आसपुर देवसरा अपने पिकअप सेंटर पट्टी बाजार से सामान लेकर डिलीवरी करने आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव गया हुआ था। जहां से सामान डिलीवरी कर वह अपनी बाइक से दियांवा गांव जा रहा था। इस दौरान आरोप है कि बेहटा गांव की नहर के पटरी पर वह जब पहुंचा था तो पीछे से सुपर स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो लोग आए। जिनमें से एक ने हेलमेट पहना हुआ था जबकि दूसरा गमछे से अपना मुंह ढका हुआ था उसे असलहा सटाकर उसकी जेब में रखा 3 हजार रुपए छीन लिया। उसके विरोध पर असलहे के बट से उसके चेहरे पर वार कर उसे घायल कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपुर देवसरा एसओ अमरनाथ राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Videos similaires