चोरी की 15 मोटर साइकिल, 2 अवैध तमंचा व कारतूस सहित 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

2021-03-13 1

लखीमपुर खीरी:-पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण मे अवैध क्रिया कलापों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13.03.2021 को थाना निघासन पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों हुसनैन व इम्तियाज को 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल, 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस सहित ग्राम लखनियापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर 14 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों को हुसनैन के घर ग्राम लखनियारपुर से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरुद्ध पूर्व से थाना निघासन पर चोरी, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 15,000 रु0 का नकद पुरुस्कार दिया गया है।

Videos similaires