125 वर्षीय स्वामी शिवानंद ने बताया सेहत का राज, कहा- खाता हूं उबला हुआ खाना, करता हूं योग

2021-03-13 5

गोरखपुर। सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में नाम दर्ज कराने के लिए स्वामी शिवानंद के शिष्यों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन भी किया है। दरअसल, स्वामी शिवानंद 125 साल के है और पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। 125 साल की उम्र में वो चुस्त-दुरूस्त है और आसानी से योग भी करते है। स्वामी शिवानंद गोरखपुर के आरोग्य मंदिर में शिष्यों के साथ दस दिन के प्रवास पर आए है। क्या आप जानते है उनके शतकपार इस सेहत का राज...।

Videos similaires