परिवहन विभाग में कार्यरत अधिकारी को आईपीसी की धारा 376 के मुकदमे का डर

2021-03-13 54

परिवहन विभाग में कार्यरत अधिकारी को आईपीसी की धारा 376 के मुकदमे का डर
#parivahan vibhag ke adhikari ko #376 ke mukadama ka dar
मिर्ज़ापुर में परिवहन विभाग में कार्यरत अधिकारी को लग रहा फर्जी तरीके से आईपीसी की धारा 376 का मुकदमे का डर।पुलिस को दिया एक ट्रक मालिक के खिलाफ तहरीर।परिवहन विभाग के अधिकारी ने शिकायत की ट्रक मालिक एक महिला के जरिये फर्जी मुकदमा करवाने की सजिस रच रहे है।ट्रक मालिक का आडियो की सीडी के साथ परिवहन विभाग के अधिकारी पहुचे पुलिस की शरण मे। मिर्जापुर में परिवहन विभाग के एआरटीओ पद पर तैनात विवेक शुक्ला परिवहन विभाग के माफियो से खतरा बता पुलिस से गुहार लगा रहे है।उन्हें फर्जी तरीके से दुष्कर्म के मामले में फसाये जाने का डर सता रहा हैं।ममला ARTO विवेक शुक्ला और ट्रक एसोसिएशन से जुड़े ट्रक मालिक राजू चौबे के बीच है।दरसल विवेक शुक्ल के मुताबिक ट्रक मालिक राजू चौबे नामक व्यक्ति अपने कुछ साथियों संग परिवहन विभाग के कार्यालय पहुचे थे।

Videos similaires