दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने लोगों से हमेशा कर्म करने की अपील की है। उनका कहना है कि जब तक जीवन है, शरीर है, तब तक कुछ न कुछ करते रहना चाहिये। कभी भी व्यक्ति को आलस नहीं करना चाहिये। बीमारी में भी हमेशा प्रसन्न रहना चाहिए और कभी किसी कि आलोचना नहीं करनी चाहिए। आलोचना करने से व्यक्ति की साकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। उन्होंने बताया कि 61 साल कि उम्र में भी मैं देशभर में भ्रमण करता हूं और अपने कार्य में लगा रहता हूं। मेरा सबसे बड़ी शौक भूखे को खाना खिलाना और वस्त्रहीन को वस्त्र देना है।
#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SpeakUp