श्रीमद् भागवत कथा का समापन आज होगा हवन पूजन

2021-03-13 15

शाजापुर। जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर शाजापुर-माकड़ौन मार्ग पर महाकाली मंदिर प्रांगण में आयोजित शिव शक्ति महायज्ञ के अवसर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता पं. राजेश्वर नागर ने वृंदावनधाम में श्रीकृष्ण लीला के मधुर एवं रहस्यमय प्रसंग सुनाएं। उन्होंने कहा श्रीकृष्ण धर्म रक्षा के लिए अवतरित ईश्वर है। कथा का समापन शनिवार को होगा। शुक्रवार को मां कनकावती एक परिचय एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में तथ्यात्मक पुस्तक चैतन्य स्वर्ण तीर्थ मां कनकावती धाम करेड़ी का विमोचन किया गया।

Videos similaires