स्कूल शिक्षा मंत्री ने विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियों को लाभपत्र वितरित किये

2021-03-13 5

शुजालपुर। नगर उदय अभियान में स्कूल शिक्षा मंत्री ने विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियों को  लाभपत्र वितरित करने के साथ ही आगामी 5 साल के विकास का रोडमेप प्लान पत्रक विमोचन किया। नगर पालिका कार्यालय परिसर सिटी में दोपहर 12 बजे आयोजित मिशन नगर उदय कार्यक्रम में अतिथि के रूप स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री व शुजालपुर विधायक इन्दर सिंह परमार ने हितग्राहियों को कई योजना का लाभ देते हुए  लाभपत्र वितरित किये। मुख्यमंत्री के संबोधन व कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। मंच पर भाजपा नेता भंवरलाल परमार, संजय शैल कुमार शर्मा, अशोक नायक, राजेंद्र जैन, कैलाश सोनी, देवेन्द्र तिवारी, कंवलदीप रजपाल सहित अन्य मंचासीन रहे। संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार की योजनाओ को गिनाते हुए हर वर्ग के लिए सरकार के प्रयासों को गिनाया। एसडीएम प्रकाश कसबे, नगर पालिका सीएमओ निगहत सुल्ताना सहित अन्य भी उपस्थित रहे। संचालन नरेन्द्र परमार ने किया। आयोजन में शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन हितग्राहियों सहित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पंचवर्षीय नगरीय विकास रोड मेप का विमोचन किया।

Videos similaires