अयोध्या जिले में बीकापुर के उमरनी पिपरी ग्राम पंचायत में छंगन बीर बाबा पर धार्मिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।विकासखंड क्षेत्र के उमरनी पिपरी ग्राम पंचायत में स्थित प्राचीन देवस्थल छंगन वीर बाबा पर धार्मिक कार्यक्रम एवं सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दूरदराज के श्रद्धालु भी शामिल हुए। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूजन होने के बाद शाम को सामूहिक भोज में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अरविंद वर्मा केसरी वर्मा सहित तमाम लोग व्यवस्था बनाने में लगे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि काफी अरसे से धार्मिक स्थल पर धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। सच्ची श्रद्धा से देव स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं की मनौती पूर्ण होती है। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी धार्मिक उत्साह देखने को मिला।