शाजापुर। शाजापुऱ के स्थानीय मंगल भवन में आज मिशन नगरोदय कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं कन्या पूजन कर किया गया। इस दौरान 12 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के एक-एक लाख रूपये तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10-10 हजार रूपये की राशि के चैक प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शाजापुर नगर पालिका के 290 करोड़ रूपये से अधिक की राशि के 5 साल के रोडमैप कार्ययोजना पत्रिका का विमोचन भी किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं नगरपालिका शाजापुर प्रशासक दिनेश जैन, अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद व श्री पुरूषोत्तम चंद्रवंशी, दिनेश शर्मा, किरण ठाकुर, अशीष नागर, नवीन राठौर, क्षितिज भट्ट, मनोहर विष्वकर्मा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण सहित अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी एस.एल. सोलंकी, नगरपालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित तथा अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।