शामली के कांधला कस्बे के बिजलीघर रोड पर स्थित कबूल सैनी के फार्म हाऊस पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में किसानों को सिन्जेंटा इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने गन्ना बुआई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी में दर्जनों किसान मौजूद रहे। कस्बे के बिजलीघर रोड पर शुक्रवार को एक किसान गोष्ठी बाला जी ट्रेडर्स के बैनर तले सिन्जेंटा इंडिया लिमिटेड के द्वारा आयोजत की गई। गोष्ठी में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तर प्रदेश संदीप वत्स ने कहा कि केपकेडिस, वर्टटाको, वोलियन फलैक्सी, कलोरिस, ऐरक्ट्रा, कीटनाशक और ग्रोत प्रमोटर गन्ना बुआई और खरपतवार के लिए लाभदायक है। उक्त दवाईयां गन्ने की अच्छी फसल की पैदावार और कीटनाशक व खरपतवार से निजात दिलाती है। कंपनी के टीएसएम कपिल त्यागी ने किसानों को बताया कि गन्ने की फसल की बुआई सहीं समय पर हो, गन्ने की बुआई टीट करने के बाद हीं करे, पांच बीघा फसल की बुआई में दो किलो ग्राम ड्राईकोड्रमा दवाई का प्रयोग करने से गन्ने की अच्छी पैदावार होगी। उन्होंने कहा कि ट्रैंच विधि से गन्ने की फसल को बोना चाहिए।