आधा दर्जन दुकानों में चोरी करने वाले तीन आरोपी माल सहित गिरफ्तार

2021-03-12 7

शामली। थाना झिंझाना पुलिस ने गडडीवाला चैराहा से आधा दर्जन दुकानों से शटर तोडकर चोरी करने के आरोपी तीन चोरों को शामली करनाल स्थित गुरूद्वारे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके पास से चोरी के सामान को बेचकर एकत्रित किए गए 1900 रूपये, तीन बाल्टी मोबिल आॅयल, पांच केन मोबिल आॅयल व दो छूरी बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देश पर झिंझाना पुलिस द्वारा शामली करनाल मार्ग स्थित गुरूद्वारे के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस ने गडडीवाला चैराहा स्थित आॅटो पार्टस की दुकान सहित आधा दर्जन दुकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों रोजू उर्फ रेहतू पुत्र मेहरदीन निवासी झिंझाना, वाजिद पुत्र जैनुदीन निवासी झिंझाना, रोशन पुत्र चांदखा निवासी झिंझाना गडडीवाला चैराहा को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सामान को बेचकर प्राप्त किए 1900 रूपये,बाल्टी मोबिल आॅयल, पांच केन मोबिल आॅयल व दो अवैध छूरी बरामद की है। पुलिस ने पकडे गए चोरों को जेल भेज दिया है।

Videos similaires