स्टेट हाइवे के किनारे चल रहा अनशन चौथा दिन शुक्रवार को भी जारी

2021-03-12 2

शाहजहांपुर जिले के कलान तहसील के ग्राम रूकनपुर के कानपुर मुरादाबाद स्टेट हाइवे के किनारे चल रहा अनशन चौथा दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। प्रशासन की तरफ से लगातार अनदेखी की जा रही है, अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अनशन स्थल तक नहीं पहुंचा है। रुकनपुर गांव में स्टेट हाईवे के किनारे बने नालों की सफाई को लेकर ग्रामीण अनशन पर बैठे हैं। नाले की साफ-सफाई नहीं होने से नाले चोक हो गए हैं और नाले का पानी घरों के बाहर इकट्ठा होने लगा है। जिसको लेकर ग्रामीण कई बार एसडीएम को प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं। इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीण 10 मार्च से क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं। वहीं क्रमिक अनशन के चौथे दिन ग्रामीणो ने भूखं हडताल शुरू कर दी है। अनशनकारी डॉ.मोहित शर्मा ने बताया कि चल रहे अनशन एवं भूंख हडताल से जब तक नहीं हटेगे, जब तक की नाले नहीं खुलवाये जाते है। अन्य सभी अनशनकारियों का कहना है कि चाहे हमें अपने प्राण क्यों न त्यागने पड़े वे पीछे नही हटेगें।

Videos similaires