शाजापुर। आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन‘ शासकीय महाविद्यालय शाजापुर एवं नेहरू युवा केन्द्र शाजापुर के संयुक्त तत्वाधान में 12 मार्च 2021 को दांडी मार्च की वर्षगांठ के अवसर पर बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन‘ शासकीय महाविद्यालय शाजापुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अभिभाषण का सीधा प्रसारण हुआ इसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी गण तथा एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.के.एस. राठौर ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा एवं विषेष अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती देवी के चित्र एवं स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ कार्यक्रम की रूप-रेखा नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह के द्वारा प्रस्तुत की गयी।