भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब बारी फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 सीरीज की है. टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया था जबकि अपने विजय रथ को भारतीय टीम क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में बढ़ाना चाहेगी. टीम इंडिया को पहले अपनी टीम चुनने में दिक्कत आ रही थी लेकिन विराट कोहली ने एक बयान देते हुए कहा है कि टीम इंडिया की टी-20 में ओपनिंग रोहित शर्मा और लोकेश राहुल करने वाले हैं. बता दें कि पहले टी-20 से पहले विराट कोहली ने कहा, उन्हें ऐसा नहीं लगता कि धवन और राहुल दोनों को प्लेइंग इलेवन में फिट किया जा सकता है.