नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

2021-03-12 3

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
#naukari ke #naampar #thagi karnewale gangka khulasa
बहराइच कोतवाली देहात की पुलिस टीम ने ठगों के एक बड़े गिरोह का भण्डा फोड़ किया है। जिसमें मुख्य अभियुक्त देवेंद्र शुक्ला भाकियू जनशक्ति का प्रदेश अध्यक्ष बनकर रौब ग़ालिब करता था। और नेता का चोला धारण कर गाड़ी से भौकाल बनाता था। ये गिरोह, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड तथा सुपरवाईजर के पद पर एवं NRHM मे बाबू तथा चपरासी के पद पर नौकरी देने का गोरखधंधा माँ पाटेश्वरी कंट्रक्सन एण्ड सिक्योरिटी सर्विस के नाम से ठगी का रैकेट चला रहे थे।

Videos similaires