नगर उदय अभियान के तहत सीएम संदेश का लाइव प्रसारण आयोजन

2021-03-12 6

शाजापुर। शुजालपुर में नगर पालिका कार्यालय सिटी में आज शुक्रवार 12 मार्च को मिशन नगर उदय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के संबोधन व कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दोपहर 1 बजे से किया जाएगा। नगर पालिका सीएमओ निगहत सुल्ताना ने बताया कि दोपहर 1 से 3 बजे तक स्थानीय निकाय के कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। दोपहर तीन बजे से सीएम के सन्देश व आयोजन का लाइव प्रसारण होगा। आयोजन में शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पहली व द्वितीय किस्त के वितरण के साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण, 15वें वित्त आयोग की राशि का अंतरण, अधोसंरचना के कार्यों का भूमि पूजन -शिलान्यास व लोकार्पण, नगरीय निकायों को सड़क मरम्मत के लिए राशि का वितरण, पंचवर्षीय नगरीय विकास रोड मेप का विमोचन, हितग्राही मूलक योजनाओं का वितरण मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन के दौरान निकाय में किया जाना है।

Videos similaires