शाजापुर। शुजालपुर में महाशिवरात्रि पर मंडी इलाके में निकली शिवबारात में भोलेनाथ का भांग से अभिषेक करती मां पार्वती के सजीव नृत्य के साथ मथुरा के कलाकारों का तांडव नृत्य व अयोध्या की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने भोलेबाबा का पूजन कर खेडापति हुनमान मंदिर से शोभायात्रा शुभारम्भ कराया। हजारो भक्तो के सिअलाब के साथ इस शोभायात्रा में नाचते भूतो की टोली ने 5 घंटे तक पूरे शहर को भक्ति रस में भिगो दिया। मथुरा के कलाकारों का शिव तांडव नृत्य देखने व मोबाइल में सेल्फी लेने के लिए सड़के खचाखच भरी रही। दिव्यांग साथी कलाकार प्रेमनारायण माहेश्वरी द्वारा बनाई गई अयोध्या के प्रस्तावित राम मंदिर प्रतिरूप की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। ब्रह्मा, शंकर व अन्य देवों की झांकियों ने भी खूब मन मोहा।