महोबा में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव भक्तों ने मंदिरों में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की है | इस दौरान महोबा के ऐतिहासिक वल खंडेश्वर मंदिर से भगवान भोलेनाथ की गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई शहर के प्रमुख चौराहों और मंदिरों से होती हुई भगवान शिव की बारात में शिव भक्तों ने जमकर डांस किया ।
#Mahoba #Shivratri #Shivbarat
महोबा की सड़कों पर भगवान की बारात में नाचते थिरकते यह शिव भक्त मेरा भोला है भंडारी ,करे नंदी की सवारी भोलेनाथ रे संभु नाथ रे कुछ ऐसे शिव भक्ति के गीतों में मन मुग्धा होकर भगवान शिव की बारात में नाचते गाते नजर आए । तो वहीं दूसरी ओर भगवान भोलेनाथ की बारात को लेकर पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी देखने को मिली । पुलिस सुरक्षा घेरे में भगवान शिव की बारात निकाली गई ,इस बारात में भगवान भोलेनाथ की झांकी के साथ वानर ,भालू, बिच्छू ,सांप बनकर भक्तों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । भोले की बारात में निकली भव्य झांकियां भगवान भोलेनाथ की बारात का आकर्षण का केंद्र रही ।