वाराणसी। गुरुवार की देर शाम चौरी बाजार के ब्रह्म आश्रम मंदिर से भव्य शिव बारात निकाली गई जिसमें कई लाग बिमान शामिल रहे जो चौरी बाजार होते हुए स्टेशन रोड से हनुमान कोल्हड़ मंदिर के पास पहुँच कर समाप्त हुआ बारात में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे बारात की मुख्य आकर्षक झांकी झांसी की रानी को देखने के लिए लोग अपने अपने छतों पर मौजूद रहे तथा फूल बरसाए इसके पहले भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने भगवान शिव के स्वरुप की आरती उतारकर शिव बारात को रवाना किया तथा चौरी चौराहे पर समाजसेवी राजेंद्र सिंह ने भी भगवान शिव की आरती उतारी शिव बारात के झांकी के आगे आगे बाजार के युवाओं का नृत्य भी खासा आकर्षक का केंद्र रहा बाजार के युवाओं ने बाराती बनकर शिव बारात में चार चांद लगा दिया इस मौके पर प्रशांत जायसवाल आकाश उपाध्याय शंकर विश्वकर्मा आशीष मौर्य विश्वजीत जायसवाल अजीत मौर्या अविनाश जायसवाल श्याम बिहारी पटेल अवनीश दुबे अजय शर्मा ,अजय विश्वकर्मा, शुभम मोदनवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे चौरी थाना अध्यक्ष रामदरश राम चौकी प्रभारी दयाशंकर ओझा पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में चाक-चौबंद रहे।