अयोध्या: जिले में शहर के व्यवसाई की हत्या के पहले ही दोस्त ने खोदवा दी थी कब्र। फोन पर कहा। हत्या कर रहा हूं दोस्त की। तैयार रखो कब्र युवा पान मसाला व्यवसाई शुभम चौरसिया की हत्या का पुलिस ने खोला राज मुख्य अभियुक्त सुशांत पांडे व दो सगे भाई समेत छह गिरफ्तार।हत्या में प्रयुक्त कार और मोटरसाइकिल भी बरामद। कल 10 मार्च को थाना महाराजगंज के ऐमी आलापुर में कब्र में मिला था युवा व्यवसाई का शव। दोस्त की पत्नी को आर्थिक सहायता देना पड़ा भारी।दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या।अवैध संबंधों के शक में बनाया था हत्या का प्लान। दोस्त की गला दबाकर कर दी हत्या। अयोध्या कोतवाली के उर्दू बाजार का रहने वाला था युवा व्यवसाई शुभम चौरसिया।