बीते कुछ सालों से किडनी की बीमारी के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही मौतों की वजह में यह बीमारी छठवें नंबर पर । हमारी लाइफस्टाइल इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। इसके अलावा लोगों में जागरूकता की कमी भी है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी गलतियां जो हमारी किडनी पर भारी पड़ सकती हैं।
#KidneyProblem #PainkillersForKidney