शाजापुर। शिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर के बड़ा चौक में स्थित भगवान भोलेनाथ और मां भगवती के मंदिर पर शिवरात्रि पर्व का उल्लास छाया हुआ है। गुरुवार शाम के समय यहां से भगवान भोलेनाथ को पालकी में सवार कराकर नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण कराया गया। बाबा की पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण शामिल थे। बैंड बाजे के साथ बाबा की पालकी प्रमुख मार्गो से गुजरी। जहां श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और विवाह की शुभकामनाएं दी।