देसी शराब के 18 क्वार्टर के साथ एक युवक को पकड़ा गया

2021-03-11 3

शाजापुर। जिले के अकोदिया थाना पुलिस ने देसी प्लेन शराब के 18 क्वार्टर के साथ एक युवक को पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अकोदिया शुजालपुर रोड पर फुलेन जोड़ पर कार्यवाही कर पुलिस ने राकेश मेवाड़ा उम्र 27 साल निवासी ग्राम अजनई को पकड़ा है। इसके पास से करीब 1200 रुपए कीमत के 18 क्वार्टर देसी शराब के जप्त हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।