24 घंटे के भीतर बारिश का अनुमान

2021-03-11 1

मेरठ सहित पूरे पश्चिम उप्र में दो दिन से मौसम में तब्दीली देखी जा रही है। मौसम में यह तब्दीली जम्मू—कश्मीर के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में इस बदलाव का असर आने वाले 24 घंटे के भीतर बारिश के रूप में दिखाई दे सकता है। इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले तीन दिन से उत्तराखंड के ऊचाई वाले स्थानों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज 11 मार्च की शाम और 12 मार्च को कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश होने के आसार जताए हैं। फिलहाल फाल्गुन के इस महीने में दिन में तेज धूप के साथ गर्मी बनी थी। लेकिन पिछले दो दिन से आसमान में जब से बादलों ने डेरा डाला है तब से गर्मी से कुछ राहत मिली है। जबकि रात में हल्की हवा के साथ ठण्ड का असर बना हुआ है। बदली-बारिश के बाद फिर ठिठुरन बढ़ सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान मेरठ में दिन का तापमान 32 डिग्री अधिकतम और न्यूनतम 17 डिग्री पर बना हुआ है। हालांकि दिन में दोपहर तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना व्यक्त की गई है। जो कि 22 डिग्री तक भी जा सकता है।
#UPweatheralert #Weathernews #Weatherreport

बदलते मौसम में सेहत पर दे ध्यान :—
बदलते मौसम में सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसे मौसम में वायरल,कोल्ड,खांसी और सर्दी जुकाम जैसी बीमारी से सतर्क रहने की जरूरत है। चिकित्सकों के अनुसार इस दिनों लोग मौसमी बीमारी की गिरफ्त में देखे जा रहे हैं। ज्यादातर मरीज बुखार सर्दी जुकाम की गिरफ्त में आ रहे हैं। चिकित्सकों ने बदलते मौसम में लोगों को अपने सेहत का विशेष ख्याल रखने को कहा है। बदलते मौसम में लोगों को सुबह व रात में अपने पहनावे पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। खानपान में इन दिनों ठंडी चीजों से परहेज करने की सलाह देते हैं। स्वच्छ पानी का सेवन जरूरी है बीमारी से बचाव को अपने आसपास रखें स्वच्छता का ध्यान रखने की जरूरत है।
#Weatherdepartment #Weatherforecast #Temprature