बिलग्राम (हरदोई): महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के प्रमुख मंदिरों व शिवालयों पर भक्तों ने बड़ी संख्या में पूजन अर्चन किया। बीते दिन इस पर्व विशेष के महत्व को ध्यान में रखते हुए भगवान शिव के भक्तों ने शिवालयों में सुबह से जो पूजन अर्चन करना आरम्भ किया वह देर रात्रि तक चलता रहा। नगर स्थिति प्राचीन शिव मंदिर में विशेष तौर पर माने जाने वाले बाबा मंशानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं में शामिल महिलाओं पुरुषों ने शिवलिंग पर विभिन्न चीज़ों से अभिषेक करने के साथ अपने व अपने परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करते दिखे।इस अवसर पर कुछ भक्तों द्वारा भगवान शिव को गंगा जल व दूध एवं गन्ने के रस से भी अभिषेक करते दिखे। धार्मिक रूप से शिवरात्रि पर्व पर कई तरह के अभिषेक भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर चढ़ाने के विधान बताये गये हैं।जिसी को ध्यान में रखते हुए शिवजी के भक्त इस पर्व को एक उत्सव के रूप में मनाते हैं।