भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई के बाद से कई भूमाफिया फरार हो गए हैं। इन्हीं में से एक देवी अहिल्या श्रमिक कामगार संस्था के पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह सूदन ने वीडियो जारी कर अपनी पीड़ा बताई है। सूदन ने कहा कि मैं अब भाग- भाग कर थक गया हूँ, मेरे पास पैसे भी नहीं है और गुरुद्वारा में लंगर खाकर तथा स्टेशन पर सोकर दिन गुजार रहा हूँ। मुझे लोगों यूज़ किया था। मैं कलेक्टर मनीष सिंह से मिलकर पूरी हकीकत बयाँ करना चाहता हूं कि किन लोगों ने मेरा यूज़ किया। उसने 13 मार्च को 2 बजे कलेक्टर से मिलने की बात भी कही।