सपा नेता के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

2021-03-11 8

प्रतापगढ़- आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के डाही गांव निवासी सपा नेता के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सड़क के किनारे शव मिलने की सूचना पर पट्टी व आसपुर देवसरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के डाही गांव निवासी सुरेश वर्मा समाजवादी पार्टी के पट्टी विधानसभा सचिव है। उनके भाई प्रमोद वर्मा पुत्र शालिक राम वर्मा 35 बीते बुधवार को दवा के लिए इलाहाबाद गए थे। रात 11:00 बजे वह अपनी ससुराल कोहरांव पहुंचे थे जहां उनके मोबाइल पर उनके मित्र का फोन आया जिसने उन्हें ढकवा मोड बुलाया। तो ससुराल से बाइक से निकल गए सुबह 3:00 बजे करीब परिजनों तथा ससुराल में सूचना पहुंची की पट्टी ढकवा मार्ग पर अतरौरा गौशाला के निकट सड़क किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है तथा उसकी बाइक भी है। जिसकी पहचान प्रमोद वर्मा के रूप में हुई।

Videos similaires