नोएडा: मूर्तिकार राम सुतार के घर में लाखों की चोरी, घटना के बाद से घरेलू सहायक फरार

2021-03-11 1

नोएडा। अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार पद्म भूषण से सम्मानित राम सुतार के घर से 26 लाख रुपए की नकदी और लाखों की ज्वेलरी चोरी करने का मामला सामने आया है। शक है कि तीन दिन पहले आए घरेलू सहायक (नौकर) ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि राम सुतार ने घरेलू सहायक को दिल्ली की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से रखा था। वो तीन दिन पहले ही काम पर आया था। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।