सीतापुर: महोली कोतवाली इलाके में बुधवार शाम एक युवक संदिग्ध हालात में गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। जख्मी को सीएचसी ले जाया गया लेकिन हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक के पिता ने गांव के ही एक युवक पर रंजिशन गोली मारने का आरोप लगाया है जबकि पुलिस का दावा है कि युवक ने खुद अपने को गोली मारी है। पुलिस ने मौके से तमंचा व खोखा भी बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है।