ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी निपानीया डैम की टूटी हुई पुलिया

2021-03-11 15

शाजापुर। मोहन बड़ोदिया तहसील अंतर्गत निपानिया डेम की पुलिया बारिश के समय पानी के तेज बहाव से टूट गई थी। जिससे आवागमन बाधित हो गया। क्षेत्र के लोगो ने बताया कि बारिश में पुलिया टूटने से काफी दूर 5 से 6 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर घूमकर तय करना पड़ता था। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। इस बार भी समय रहते यदि पुलिया का निर्माण नही हुआ तो पुनः ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। मोहन बड़ोदिया से नलखेड़ा रोड एक बार फिर से बारिश में बन्द होने की पूरी संभावना है, इस बारिश में निपानिया डेम की पुलिया टूटने के कारण 6 माह तक रोड पूरी तरफ बन्द था, जिसके कारण 40 गावो का संपर्क पूरी तरह टूट गया था। बच्चो को स्कूल जाने का रास्ता पूर्णता बंद हो गया, इस बारिश भी यही संभावना लग रही है ठेकेदार द्वारा अभी तक पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया और न ही प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान दे रहे है। अगर बारिश के पहले पुल का निर्माण नहीं हुआ तो फिर से आमजन के आवागमन के साथ ही इमरजेंसी केस, बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires