शाजापुर। पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में सरेआम सट्टे के अवैध कारोबार संचालित होने का मामला सामने आया था। स्थिति यह बनी थी कि सटोरियो ने बकायदा दुकान सजा कर सट्टा संचालन प्रारंभ कर दिया था। इससे कोतवाली पुलिस की खासी फजीहत हुई। यह दाग धोने के लिए पुलिस अब सटोरियों पर लगाम लगाने की कवायद कर रही है। कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों पर जिलाबदर की कार्रवाई का प्रस्ताव एसपी कार्यालय भेजा है। कोतवाली टीआई उदयसिंह अलावा ने बताया कि थाना क्षेत्र में किसी भी हाल में सट्टे का अवैध कारोबार संचालित नही होने दिया जाएगा। पिछले दिनों सामने आए सट्टे के मामले के बाद हम पूरी तरह अलर्ट हैं। जैसे ही हमे सट्टा संचालन की जानकारी मिली तत्काल कार्रवाई की गई। इसके साथ ही करीब एक दर्जन सटोरियों का रिकार्ड तैयार किया गया है। जिसके आधार पर सभी के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई की जा रही है। इसमें जिलावदर से लेकर अन्य कार्रवाई भी शामिल हैं।