लखीमपुर-खीरी। नगर पंचायत ओयल के वार्ड संख्या 10 मोहल्ला ठठेरन टोला में खुले गैरेज में खड़ी ओमनी में अचानक आग लगी व धू धू कर ओमनी कार जलने लगी। मोहल्लेवासियों से तत्काल सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष (चेयरमैन) प्रदीप कुमार गुप्ता सोनू भैया को मिली।उसी समय नगर पंचायत अध्यक्ष सोनू भैया ने नगर पंचायत कर्मचारियों को फोन करके पानी की सप्लाई शुरू करवाई जिससे आग पर काबू पाया गया व तुरन्त नगर पंचायत का पानी का टैंकर भी आया उससे आग बुझाई गयी चूंकि हम सबके चेयरमैन नगर क्षेत्र के बाहर थे सूचना पाकर वो तुरन्त घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे तुरन्त निकटतम पुलिस चौकी को सूचित किया मय फोर्स ओयल पुलिस मौके पर पहुंची ।