शाजापुर। बेरछा में बुधवार को स्थानीय बाफना वेयर हाउस से प्रसिद्ध जैन संत शीतल मुनि जी मसा का होली चातुर्मास के लिए बेरछा में मंगल प्रवेश हुआ। मसा के नगर आगमन को लेकर जैन समाज में कई दिनों से उत्साह का वातावरण था। सुबह से ही मुनि श्री की अगवानी के लिए समाजजन कई किलोमीटर तक पहुंच गए थे। दोपहर में ओम प्रकाश जेन के निवास पर मांगलिक ओर सामायिक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ लिया।