शाजापुर। विद्युत कंपनी में सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षा शपथ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम लालघाटी पर सम्पन्न हुआ, कार्यकम में कंपनी के अधिकारियों ने कर्मचारियों को विधुत कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर नगर के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ राजकुमार पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कर्मियों को विधुत दुर्घटना होने पर मेडिकल चिकित्सा सहायता मिलने के पूर्व क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए। किस प्रकार हम बिना चिकित्सक के घायल व्यक्ति को सहायता कर सकते हैं। इस संबंध में महतवपूर्ण जानकारी दी, कार्यक्रम में अधीक्षण यंत्री एस के, सूर्यवंशी, कार्यपालन यंत्री डीके श्रीवास्तव, सोमनाथ मरकाम ने भी संबोधित किया, विशिष्ट कार्य करने वाले दस तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा किट का उपहार दिया गया। कार्यक्रम में नागेश प्रजापति, राठौर,एवं सभी सहायक कनिष्ठ यंत्री उपस्थित थे कार्यक्रम सफल संचालन मनोज दवे ने किया ।