दुधवा जंगल में लगी आग, राहगीरों में हड़कंप

2021-03-10 11

बुधवार को दुधवा रोड पर जंगल के बीच से अचानक आग की लपटें उठने लगी। आग को देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया। लेकिन बाद में जानकारी लेने पर पता चला कि वन विभाग के अधिकारी जंगल को साफ सुथरा करने के लिए वन टीम की मौजूदगी में आग लगाते हैं। आग से घास फूस के साथ कई दुर्लभ कीड़े मकौड़ें भी जल जाते हैं।

Videos similaires