महोबा वीरों की भूमि के साथ-साथ आस्था की भूमि भी है - सीएम योगी
#mahoba ko lekar #Cm ne kahi yah baat
सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने के लिए देश के प्रधानमंत्री और उत्तरप्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि केवल हैंडपम्प का काम करवाने वाले इस मंत्रालय ने पानी का भी पावर दिखा दिया है। आने वाले चंद माह में हर खेत को पानी और हर घर मे जल पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है। सीएम योगी आधे घण्टे तक महोबा के लहचूरा बांध रुके इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र, प्रभारी मंत्री जीएस धर्मेश, सांसद और जनपद के दोनों विधायक सहित जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।