घोटाले की जांच करने के बदले 50 हजार रिश्वत की मांग, हुआ बड़ा खुलासा
#Ghotale ka khulasa karne ke liye #50hazar riswat ki mang
पंचायत चुनाव को लेकर गांव गांव में विकास के मुद्दे पर खूब चर्चा हो रही है, पांच साल प्रधानी संभालने वाले प्रधान के खिलाफ शिकायतें भी बड़े पैमाने पर हो रही, लेकिन इन शिकायतों को विकास भवन के साहब लोग अवसर में बदलने में लगे हुए है, ऐसे ही एक साहब को शिकायतकर्ता ने बेनकाब कर दिया है जो घोटाले की जांच करने के बदले 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत करने वाले शख्स ने जब रुपए नहीं दिए तो साहब ने जांच नहीं की और पिछले तीन माह से मामले को टालता आ रहा है।