सट्टा लिखते तीन लोगों को पकड़ा, प्रकरण दर्ज

2021-03-10 9

शाजापुर। जिले के मक्सी थाना पुलिस ने सट्टे का अवैध कारोबार करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। तीनों को अलग-अलग स्थान से पकड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में बड़े पैमाने पर सट्टे का अवैध कारोबार होता है। मक्सी थाना क्षेत्र में भी कई स्थानों पर जमकर सट्टा चल रहा है। मक्सी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में 9 मार्च को झोंकर रोड से रामसिंह उम्र 43 साल निवासी ग्राम पतोली, मनकामेश्वर मंदिर के पास से मनोज भावसार निवासी सांवेर और बस स्टैंड क्षेत्र से अनिल भावसार निवासी मक्सी को पकड़ा है। तीनों के पास से करीब ₹2000 नगदी और सट्टा पर्ची जब्त हुई हैं। तीनों के खिलाफ पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।