उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत का सियासी इतिहास II देखिए क्या है तीरथ सिंह का सियासी योगदान

2021-03-10 0

उत्तराखंड के नए सीएम होंगे तीरथ सिंह रावत
प्रदेश की आवाम को रावत के बदले मिले रावत
देखिए कौन है तीरथ सिंह रावत?
तीरथ सिंह रावत को CM बनाने के पीछे कई हित जुड़े
बीजेपी ने तीरथ सिंह रावत को क्यों बनाया मुख्यमंत्री
निशंक, अजय भट्ट और मदन सिंह से आगे कैसे निकले तीरथ ?

उत्तराखंड की सियासी अस्थिता पर आज मुहर लग गई और नए सीएम के नाम पर भी मुहर लगा दी गई…देहरादून में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम पर मुहर लग गई है…तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का नया सीएम बनाया गया है…गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे…त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान किया है…ऐसे में आइए जानते हैं कि तीरथ सिंह रावत का सियासी करियर क्या रहा है…और इनका सियासी इतिहास क्या है…

मौजूदा वक्त में गढ़वाल क्षेत्र के सांसद हैं तीरथ सिंह रावत
साल 2000 में नवगठित उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री बने थे
2007 में बीजेपी उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री चुने गए
2012 में चौबट्टाखाल विधान सभा से विधायक चुने गए
साल 2013 में उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला
साल 1983 से 1988 तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे हैं
ABVP उत्तराखंड के संगठन मंत्री और राष्ट्रीय मंत्री रह भी रह चुके हैं

देवभूमि उत्तराखंड में सियासत बहुत ही तेज़ी से अपना रुख बदल रही है…अब इस बदलती फिजा की कमान तीरथ सिंह रावत के हाथ में हैं…एक तरफ तो तीरथ सिंह रावत को अब हालातों को संभालना होगा वहीं पार्टी के विधायकों का विश्वास जीतना होगा…वहीं बीजेपी ने रावत से कुर्सी को छीनकर रावत को दी है तो इसके पीछे भी कई मकसद है…तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाकर बीजेपी ने जहां राजपूत वोटर्स को साधने की कोशिश की है वहीं 2022 के विधानसभा चुनावों के समीकरण भी साधे हैं….ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires