मई माह में होगा गोस्वामी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

2021-03-10 5

शाजापुर। कोरोना के कारण लॉकडाउन में रुका दशनामी गोस्वामी समाज का पहला विवाह सम्मेलन 9 मई को आयोजित किया जाएगा। इसमें आगर और शाजापुर जिले के 30 हजार समाजजन शामिल होंगे। समाज के नगर अध्यक्ष विजय गिरि ने बताया कि शहर से 8000, आगर के 10000 सहित जिले के अन्य विकासखंडों से 12000 लोग शामिल होंगे। पहले सम्मेलन में कुल 51 गरीब लड़कियों का पूरा खर्च समिति उठाएगी। इससे उन गरीब परिवारों की लड़कियों में आत्मविश्वास पैदा हो और वह दहेज प्रथा को समाप्त कर सकें। जिलाध्यक्ष देव गिरि ने बताया कि गत दिवस बूमतलाई में हुई बैठक में निर्णय लिया कि पहले विवाह सम्मेलन भी यहीं पर होगा।

Videos similaires