पुराने डाकघर बिल्डिंग में हो रहा सुधार कार्य

2021-03-10 7

शाजापुर- बेरछा में रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पुराने डाक घर में कई दिनों से जीर्णोद्धार हो रहा है। पुराने पलस्तर को उखाड़कर पुन: नया पलस्तर किया जा रहा है, जबकि भवन की दशा को देखते हुए नए निर्माण की आवश्यकता थी। शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस में निर्माण कार्य का निरीक्षण करने भोपाल से आये मनीष अमेरिया जेई सिविल पहुंचे थे। जहां उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अच्छी गुणवत्ता से कार्य करने को कहा।

Videos similaires