दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस ने घुमन्तु जानवरों को लगायी गयी रिफ्लेक्टर पट्टियाँ

2021-03-10 4

शाहजहांपुर जिले मे सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जनमानस को सुरक्षित व सुगम यातायात हेतु सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमो की जानकारी हेतु विभिन्न जन जागरूकता अभियानों के अंतर्गत चन्द्र प्रकाश शुक्ल प्रभारी निरीक्षक यातायात के आज अपनी टीम द्वारा घुमन्तु जानवरों के रात्रि के समय सडकों पर अचानक आ जाने अथवा बैठे होने के कारण होने वाली वाहन दुर्घनाओं एवं जनता को सुरक्षा प्रदान करने हेतु पुलिस लाइन सहित परिसर के बाहर एवं जलालाबाद रोड पर आवारा घूमन्तु जानवरों को खास- चारा खिलाकर, वडी मसक्कत करते हुये पकडकर सींगों व गले में रिप्लेक्टर पट्टयों को लगाया गया।यातायात पुलिस शाहजहाँपुर द्वारा राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह एवं यातायात माह के अन्तर्गत जनता को दुर्घनाओं से सुरक्षित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम, गोष्ठी, नुक्कडनाटकों एवं स्कूल-कालेजों में विद्यार्थियों , एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एण्ड गाइड्स एवं मदरसों के छात्र-छात्राओं तथा ताइक्वांडो स्टूडेन्ट्स द्वारा रैलियों आदि के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारीयां देकर तथा पालन करने हेतु निरन्तर अपील की।

Videos similaires