शाजापुर। शहर के बाजार में नकली सिगरेट बिक्री की सूचना पर तहसीलदार बाबूलाल करजरे के नेतृत्व में 4 टीमों ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने दुकानों पर जाकर जांच की। दरअसल एडीएम मंजूषा राय को सूचना मिली थी कि शहर के बाजार में ऐसी सिगरेट बिक रही है। जिन पर निर्माता कंपनी के बारे में जानकारी नहीं है। साथ ही सिगरेट पीने से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान की चेतावनी का उल्लेख भी नहीं है। इस पर तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसके तहत उन्होंने बाजार में कुछ दुकानों पर जांच की है। एक दुकान से कुछ सिगरेट भी जप्त की गई है। मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।