Uttarakhand political crisis: Trivendra Rawat ने क्यों दिया इस्तीफा? जानिए | वनइंडिया हिंदी

2021-03-09 2,008

In a surprising turn of events, Uttarakhand chief minister Trivendra Singh Rawat on Tuesday handed over his resignation to governor Baby Rani Maurya. He took oath as the chief minister on March 18, 2017 and served in office for nearly four years.

उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार को 18 मार्च को चार साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले प्रदेश में एक बड़ा सियासी बदलाव शुरु हो गया है. दरअसल इससे पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है। सीएम के खिलाफ पिछले कुछ समय से पार्टी और विधानमंडल दल में बगावत जैसा संकट गहरा रहा था। जिसे काफी मसय तक टालने की कोशिश की गई. लेकिन पानी सिर से उपर जाते देख बीजेपी ने पर्यवेक्षक के तौर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और दुष्यंत कुमार गौतम को सभी की राय जानने के लिए देहरादून भेजा। इन दोनों नेताओं ने सभी विधायकों के साथ बैठक करने के बाद अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी।

#UttarakhandCrisis #TrivendraSinghRawat #OneindiaHindi

Videos similaires