भैंसा चोरी के बाद किसान ने की डीएनए टेस्ट की मांग

2021-03-09 54

भैंसा चोरी के बाद किसान ने की डीएनए टेस्ट की मांग
#Bhainsa ke chori ke baad #Kisan ne ki #DNA test ki mang
शामली के अहमदगढ़ गांव के चंद्रपाल का भैंसा गुड्डू 6 महीने पहले चोरी चला गया था. क्राइम कंट्रोल के फार्मूले के तहत पुलिस ने भैंसे की चोरी को अपराध नहीं माना और मुकदमा दर्ज नहीं किया. लेकिन चंद्रपाल ने पुलिस की मंशा के सामने घुटने नहीं टेके. वह लगातार भैंसे की तलाश करते रहे और अब सहारनपुर के बीनपुर गांव में अपने भैंसे को ढूंढ निकाला है. पुलिस से भैंसा बरामदगी की गुहार करने वाले चंद्रपाल की फरियाद के आगे पुलिस ने किसान और ग्राम प्रधान से एफिडेविट लेकर केस को डस्टबिन में डाल दिया है. लेकिन चंद्रपाल का दावा है कि सहारनपुर के सतवीर के घर में जो भैंसा बंधक है... वही उनका गुड्डू है. उन्होंने शामली के एसपी से गुड्डू की मां का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है

Videos similaires