आईपीएल 2021 का आगाज होने वाला है और धीरे धीरे सभी टीमें अपना कैंप लगाने वाली है. आईपीएल 2021 नौ अप्रैल से शुरू हो जाएगा जबकि 30 मई को इसका फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. पहले मैच में चेन्नई के मैदान पर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला है. हालांकि अब राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि उनके स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का खेलना इस बार मुश्किल लग रहा है. भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में जोफ्रा आर्चर नहीं खेले थे क्योंकि उनको कोहनी में चोट हैं जबकि उनका टी-20 और वनडे सीरीज में खेलना भी तय नहीं है.