Delhi budget: मनीष सिसोदिया ने किया दिल्ली का बजट पेश, यह है दिल्ली वालों के लिए खास

2021-03-09 175

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार का यह 7वां बजट है.लेकिन यह तीसरा मौका है जब केजरीवाल सरकार ने अपने बजट को एक खास थीम पर रखते हुए पेश करने की योजना बनाई है. केजरीवाल सरकार सबसे पहले स्वराज बजट लेकर आई थी.इसके बाद साल 2018 में पर्यावरण पर फोकस करते हुए ग्रीन बजट पेश किया था. इस बार फिर केजरीवाल सरकार ने अपने बजट को एक खास थीम पर रखा है और इसे देशभक्ति बजट के तौर पर पेश किया. आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर इस बार के बजट का थीम देशभक्ति बजट रखा गया है.#Delhibudget2021 #Delhiassembly #CMkejriwal

Videos similaires