जिले में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार होने की संभावना

2021-03-09 13

शाजापुर। जिले में इस बार गेहूं का उत्पादन बंपर होगा। दरअसल, खाद, बीज, बिजली एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता से इस बार परिस्थितियां अनुकूल रही हैं। कृषि विभाग की मानें तो गेहूं का उत्पादन 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होगा। वर्षाकाल के दौरान शाजापुर जिले में औसत से ज्यादा बारिश होने से जलस्रोत पानी से लबालब हो गए। स्थिति यह रही कि लगातार बारिश होने से जल स्रोत ओवरफ्लो होकर छलकने लगे थे। औसत से ज्यादा बारिश होने के चलते खरीफ फसल को जरूर नुकसान हुआ, लेकिन पानी की पर्याप्त उपलब्धता होने से रबी फसल को लेकर अच्छे संकेत मिल गए। जलस्रोतों में पानी भरपूर होने से जिले में दो लाख 50 हजार हेक्टेयर में बुआई भी की गई। इसमें से सबसे ज्यादा रकबा गेहूं का रहा। सीजन में एक लाख 90 हजार हेक्टेयर में गेहूं बीज बोया गया। दूसरे नंबर पर चना फसल रही। जिले में चने की बुआई 38 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में हुई। अन्य फसलें तो इस बार बेहतर है ही सही वहीं जहां तक गेहूं की बात है उसका रकबा सबसे ज्यादा रहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires