शाजापुर। मलेरिया जांच के लिये इस साल 14 हजार से ज्यादा स्लाइड बनाई जा चुकी हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक कोई भी मलेरिया का मरीज नहीं मिला है। क्षेत्र में शायद ही ऐसी कोई जगह होगी, जहां पर मच्छर नहीं हों। यह मच्छर मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के कारक हैं। मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए मरीजों की ब्लड स्लाइड भी बनाई जाती है। ब्लड स्लाइड बनाने के लिए बकायदा स्वास्थ्यकर्मियों को लक्ष्य दिए जाते हैं। जानकारी नुसार इस साल अब तक स्वास्थ्यकर्मियों ने 14 हजार 284 स्लाइड बनाई हैं। यह दिए गए लक्ष्य का 90 फीसद के लगभग है। इस दौरान फिलहाल एक भी मरीज मच्छरजनित बीमारियों का सामने नहीं आया है, जो राहत की बात है। विभाग द्वारा जमा पानी की निकासी करने सहित दवाओं का छिड़काव, सर्वे, प्रचार-प्रसार आदि का कार्य किया जाता है। ऐसे में लोग भी पहले की अपेक्षा मच्छरजनित बीमारियों के प्रति अब जागरूक हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल मलेरिया के साथ प्रकरण सामने आए थे जबकि वर्ष 2019 में पूरे वर्ष में 28 प्रकरण सामने आए थे इस बार एक भी मामला सामने नहीं आया है।